National News सीआरपीएफ ने लिखा पत्र
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और खुद राहुल गांधी को इस सम्बंध में पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल को लगातार तोड़ रहे है। जिनके कारण उनकी सुरक्षा में चूक हो सकती है।
सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को पत्र लिखकर कहा है कि राहुल गांधी पिछले 9 महीने में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश गए। इस दौरान वे इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया की यात्रा कर चुके हैं।
सीआरपीएफ ने राहुल गांधी को भी अलग से पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि इस तरह की चूक से उनकी जेड प्लस कैटेगरी सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है और उन्हें खतरे का सामना करना पड़ सकता है। एजेंसी ने कहा कि इससे पहले भी वह इस मुद्दे को उठा चुकी है।