राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। चीन में कोरोना जैसा वायरल तेजी फैल रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। आज सोमवार को 3 महीने के बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8 महीने के बच्चे में यही वायरस मिला था। दोनों बच्चे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटक में दो केस मिले है। दोनों बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और उन्होंने सरकारी लैब में जांच नहीं कराई। वहीं दूसरी और सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment