HTML tutorial



]

विधायक और सुरक्षाकर्मियों में धक्का-मुक्की,जारी है विरोध















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में इदिरा गांधी को दिए बयान को लेकर पांचवे दिन भी विरोध जारी है। आज कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा गेट पर धरना दिया है। जिसमें कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहें। इस धरने में पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,दिग्गज नेता सचिन पायलट सहित अनेक नेता शामिल हुए। विधानसभा गेट पर दिए जा रहे धरने में भी हंगामा हो गया। दरअसल आज विधानसभा में घुसने की कोशिश कर रहे निलंबित कांग्रेस विधायकों की सुरक्षकर्मियाों से धक्कामुक्की हो गई और उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। वहीं, सदन के भीतर प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है और कांग्रेस ने बायकॉट किया है। विधानसभा के बाहर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि- संसदीय कार्य मंत्री ने उनसे कहा था कि हमारा स्पीकर तो जैसा है वैसा है यह काम की भी बात नहीं मानेगा।
उन्होंने कहा कि डोटासरा गाजर मूली है क्या जो तोड़कर खा जाएंगे, सरकार में मतभेद है, सहमति में मेरी व्यक्तिगत माफी पर कोई बात नहीं हुई थी। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि स्पीकर का व्यवहार हैरान करने वाला है। वे ये ना भूलें कि उनका चयन निर्विरोध हुआ है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!