Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस लाईन चौराहे के पास अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के राजस्थान पत्रिका कार्यालय के पास पुलिस लाईन चौराहे पर 1 अगस्त की शाम की है।
इस सम्बंध में हनुमान जी मंदिर सुभाषपुरा निवासी जावेद पुत्र सईद अहमद ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसकेपिता इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।