Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गयी है। राजस्थान में अगले 3 दिन भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतवानी है। मौसम विभाग ने आज झालवाड़, करौली, बारां और भरतपुर में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन सिस्टम अब मध्यप्रदेश को क्रॉस कर रहा है। इस तंत्र के प्रभाव की वजह से मध्यप्रदेश तथा इससे सटे राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अब संबंधित जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अपने जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। झालवाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। वहीं कोटा, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़, टोंक और डूंगरपुर में 28 से 29 जुलाई तथा धौलपुर में 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।