बॉर्डर इलाकों में दिनचर्या हुई सामान्य लेकिन इस जिले में आज भी स्कूल,कॉलेज बंद-rajasthan News 





rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते कई दिनों के बाद आज बॉर्डर इलाकों में दिनचर्या सामान्य रूप से आज शुरू हुई। जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स आज (मंगलवार) से खुल गए हैं। जैसलमेर में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, लेकिन राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड के एग्जाम होंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर के एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। उधर, राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक गांव में कल (सोमवार) रात को ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया था। यहां ड्रोन का झुंड दिखा था, जिसे स्वार्म अटैक कहते हैं।

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, बुहाना और आसपास के क्षेत्र में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखने की सूचना मिली थी। इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया था। जैसलमेर में आज एतिहात के तौर पर स्कूलों और कॉलेज को बंद रखा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!