राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के आगे पाकिस्तानी सेना पस्त नजर आयी। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद अब धीरे-धीरे खबरें सामने आ रही है। एक जानकारी के अनुसार रावलपिंडी के पास नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल से जोरदार हमला हुआ तो पाक सेना के जनरल असीम मुनीर को बंकर में छुपना पड़ा था।
खबरों के मुताबिक, रावलपिंडी स्थित पाक सेना के मुख्यालय परिसर में मुनीर करीब तीन घंटे तक बंकर में छिपे रहे। भारत के बड़े हवाई हमले में नूर खान एयरबेस के साथ कुल एक दर्जन एयरबेस तबाह किए गए तब पाक सेना मुख्यालय में अफरातफरी और घबराहट का माहौल था। तब मुनीर को बंकर में छिपना पड़ा। तब पाकिस्तानी सेना प्रशासन को आशंका थी कि भारत अगले हमले में पूरा सैन्य ढांचा तबाह कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाद में भी मुनीर को छावनी के खास एवं सुरक्षित घर में शिफ्ट किया गया है।
पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों से घबराकर भी मुनीर के गायब होने की खबरें आई थीं। तब माना गया कि अटकलों पर सफाई के तौर पर पीएम शहबाज शरीफ ने एक्स पर मुनीर के एक कार्यक्रम में शामिल होने की फोटो शेयर की थी।
Leave a Comment