You are currently viewing सरपंच पर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप

सरपंच पर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरपंच व उसके साथियों द्वारा मारपीट करने और पैसे छीन लेने का मामला सामने आय है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में बीकमपुर निवासी भवानी ङ्क्षसह ने सरपंच संग्राम ङ्क्षसह,जोगेन्द्र ङ्क्षसह,जसवंत सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बीकमपुर में 22 फरवरी की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके व उसके भाई के साथ अभद्रता की। जिसके बाद आरोपित ने जान से मारने की नियत से मारपीअ की। जिससे वह चोटिल हो गया। प्राथी्र ने बताया कि आरोपित ने उसके पास से पैसे छीन लिए और धमकियां दी। पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।