राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरपंच का फर्जी लैटर बनाकर दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में नोखा दैया निवासी नखतसिंह ने प्रेम ङ्क्षसह,सांवत ङ्क्षसह,कुलदीप ङ्क्षसह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रणीधीसर में 15 मई से 18 मई के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत रणधीसर का सरपंच है और ग्राम पंचायत नोखा दैया में आता है। परिवादी ने बताया कि आरोपिों ने उसके नाम से फर्जी लैटर हैड तैयार किया और उसका दुरूपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।