सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह ने उठाए सवाल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मरम्मत की शिकायत में गड़बडी से जुड़ी खबर सामने आयी है। जिसको लेकर अब अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह ने भ्रष्टाचार की बू आने की आंशका जताते हुए पत्र लिखा है। गोपाल ङ्क्षसह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव, नहर बोर्ड अध्यक्ष व मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजकर अधीक्षण अभियंता इमरान खान खाँ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।


दरअसल गोपाल सिंह ने 25 अगस्त 2025 को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर रणधीसर माइनर की मरम्मत करने, पटड़े/ बर्म का कार्य करवाने व किनारों पर उगे बबूल-कीकर, आक जैसे पेड़ों की समस्या बताई थी और तत्काल मरम्मत कराने की मांग की थी। इस शिकायत का निस्तारण अधीक्षण अभियंता इसरार खाँ को सौंपा गया लेकिन 26 सितम्बर को पोर्टल पर डाले गए निस्तारण में उन्होंने यह रिपोर्ट दर्ज कर दी कि माइनर की पूरी मरम्मत कर दी गई है।
परिवादी का आरोप है कि विभागीय अधिकारी द्वारा दी गई यह रिपोर्ट पूरी तरह तथ्यहीन व भ्रामक है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि माइनर की कोई मरम्मत नहीं हुई। जबकि इसी माइनर की सिल्ट निकालने व झाड़ झंखाड़ को साफ करने का टेंडर विभाग द्वारा 29 सितंबर को खोला जाना है, जब कार्य करवा दिया गया है तो फिर टेंडर निकालना क्या बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा नहीं कर रहे हैं।






