निराश्रित गौवंश के लिए आगे आई सनातन धर्म रक्षा समिति,विभिन्न आयोजन की तैैयारियां जोरों पर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सनातन धर्म रक्षा समिति की और से बीकानेर की सड़कों पर निराश्रित घुमने वाले गौ वंश के लिए रामाधाम गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त कार्य मैं सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा शहर के भामाशाह समाज सेवी को पत्र लिखकर सहयोग की अपील की है और कहा की यह कार्य सभी के सहयोग से संपन्न होगा। जिसमें सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर के द्वारा इस पुनीत कार्य को देखकर काफी लोग अपनी इच्छा अनुसार ईंट गाड़ी, सीमेंट, पानी खेली, चारा खेली हेतु सहयोग कर इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की गौ शाला निर्माण कार्य मैं जो भी सहयोग जिन महानुभावों के द्वारा दिया जायेगा उन सभी का निर्माण धीन गौशाला में शिला लेख पर उनका सहयोग और नाम अंकित किया जायेगा ताकि सभी को पता चले कि उक्त पुनीत कार्य में इन महानुभावों द्वारा यह सहयोग किया गया साथ ही बताया की गौशाला में घायल गौ वंश के लिए चिकित्सा व्यवस्था के लिए अलग व्यवस्था की जायेगी और शहर की सड़कों पर घुमने वाले सभी गौ वंश को रखा जायेगा। उक्त गौशाला निर्माण में बीकानेर के भामाशाह समाज सेवी संस्थाएं और आम जन से सनातन धर्म रक्षा समिति ने पत्र जारी कर निवेदन किया जा रहा है की उक्त पुनीत कार्य मैं सहयोग करे।

 

इस गौशाला का उद्घाटन 27 फरवरी 2026 को श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी, पुज्य दिदी मां साध्वी ऋतंभरा जी, हनुमानगढ़ी के महंत राजुदास जी, युपी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, संघ प्रमुख मोहन भागवत ब्रह्मचारी संत श्री 1008 भोमाराम जी महाराज सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जाएगा साथ ही राजपुरोहित ने बताया की गौशाला उद्घाटन के बाद इसी जगह पुज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के सानिध्य में बीकानेर वात्सल्य के नाम से 27 फरवरी को वृद्ध आश्रम का भुमि पुजन 2 बीघा जमीन मेंं होगा। जो पुज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा को समर्पित किया जायेगा और इसके साथ ही शंकराचार्य जी भगवान के नाम से गुरुकुल की भी भुमि पुजन 2 बीघा जमीन पर किया जायेगा। जो आदि शंकराचार्य जी को समर्पित कर चारों धाम के चारों शंकराचार्य जी के मार्गदर्शन से चलेगा। यह 2027 तक बनकर पुर्ण होगा। जिसमें संस्कृत और वेदपाठ सहित सनातन की शिक्षा गुरुकुल में अध्ययन करवाई जायेगी। जिसे लेकर सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा तैयारियां की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!