राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर की दो बेटियाँ बाइक पर यात्रा करने के लिए जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण औरस्क्रीन टाईम एव मानसिक स्वास्थ्य का संदेश देते हुए ये युवतियाँ 90 दिनों की यात्रा में देश के 30 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी। 17 सितंबर को केप्टन चन्द्र चौधरी सर्किल से अंजना राठौड़ और निर्मला गोदारा बाइक पर अखिल भारतीय यात्रा पर निकलेगी। यहऐतिहासिक सफर 17 सितम्बर को चंद्र चौधरी सर्किल, बीकानेर से शुरू होगा। दोनों राइडर्स इस यात्रा के जरिए समाज कोमहत्वपूर्ण संदेश देगी।
यह यात्रा लगभग 30,000 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें 90 से अधिक दिनों का समय लगेगा। यात्रा का पहला पड़ाव दिल्लीहोगा। जो भारत के दिल के रूप में जाना जाता है। इसके बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए, वे पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरातहोते हुए राजस्थान वापस आएंगी।
जाने कौन है दोनों युवतियाँ
प्रभु सिंह राठौड़ की पुत्री अंजना राठौड़ जो जयपुर में अध्यापिका है। मोबाईल के बढ़ते उपयोग एवम् मानसिक तनाव को देखते हुएइस यात्रा के माध्यम से स्क्रीन टाइम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर जागरूकता फैलाने का काम करेंगी।
वहीं कैप्टन प्रभु राम गोदारा की पुत्री निर्मला गोदारा ने यह मानते हुए की समाज के विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुतजरुरी है और अपनी माताजी को अपने जज़्बे का श्रेय देते हुए ,इस यात्रा के दौरान महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर आगेबढ़ेंगी। वर्तमान में निर्मला पंजाब नेशनल बैंक, वडोदरा में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
अंजना और निर्मला ने इससे पहले एक साथ विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंग ला की यात्रा भी सफलतापूर्वक पूरी कीहै। इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि दोनों राइडर्स हर दिन योगाभ्यास करेंगी। जिससे योग के महत्व को भी देशभर मेंफैलाने का प्रयास किया जाएगा। अंजना और निर्मला की यह यात्रा साहस, संकल्प और समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीकहै।