राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति के साथ मारपीट करने और पांव छुने पर मजबूर करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में भुट्टों का बास के रहने वाले 31 वर्षीय कश्मीर पुत्र उस्मान खां ने रसीद उर्फ लाला,सोनू व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खण्डेलवाल मिष्ठान भंडार के पास 3 सितम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता उस्मान खां खड़े थे। इसी दौरान आरोपित मौके पर पहुंचे और उसके पिता को घेर लिया। जिसके बाद आरोपित ने उसके पिता के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और विकृतचित होने का फायदा उठाकर उसके पिता को पैर छुने पर मजबूर किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।