Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरियों से सिर पर वार कर व्यक्ति को घायल कर देने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के सादुल कॉलेानी में 27 अप्रैल सुबह की है। इस सम्बंध में आशाराम पुत्र रामचन्द्र ने पर्चा बयान देते हुए अभिजीत व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने सरियों से उसके सिर व हाथ पर वार किए। जिससे उसके सिर पर हाथों पर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





