Bikaner police राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पुलिस महकमें से दुखद खबर सामने आयी है। बीकानेर पुलिस विभाग में तैनात एएसआई कमला अदलान का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार कमला अदलान लंबे समय से बीमारी से पीडित थी। जिनका आज 2 अगस्त को निधन हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा 3 अगस्त को होगी। उनके निधन की खबर से पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। अदलान एक हंसमुख स्वभाव की पुलिस अधिकारी थी। कमला अदलान के पति अशोक अदलान भी पुलिस महकमें में एएसआई के पद पर है।