इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर रार!,लालू ने सीएम ममता के नाम पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। इंडिया गठबंधन में लगातार नेतृत्व को लेकर बयानबाजी जारी है। बीते दिनों ममता बनर्जी ने नेतृत्व को लेकर कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वो पश्चिम बंगाल से इस गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार है। जिसके बाद संजय राउत और सपा ने ममता के बयान का समर्थन किया था। अब इसके बाद पूर्व सीएल लालू यादव का बड़ा बयान आया है। लालू यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए। इससे पहले लालू के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी ममता बनर्जी के नेतृत्व पर सहमति जता चुके हैं।
इधर, बिहार के कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है। जो लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि बिहार, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वजूद नहीं है, वह पूरी तरह से बेतुका है। अगर आप सिर्फ एक राज्य में मजबूत हैं तो उसके आधार पर आप दूसरे दल पर सवाल खड़ा नहीं सकते। हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन उसे कंट्रोल में रखना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!