राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों की शराब की बोतलों पर रोलर चलाया गया हे। खबर गजनेर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहा पर बड़ी मात्रा में अवैध देशी और अंग्रेजी शराब को नष्ट किया। ये शराब पूर्व में अलग-अलग कार्रवाई में जब्त की गई थी।
गजनेर पुलिस के अनुसार चार अलग-अलग मामलों में जब्त शराब को नष्ट किया गया है। थानाधिकारी राकेश स्वामी थाने के मालखाने में रखी अवैध अग्रेंजी शराब की 21 हजार 662 बोतले तथा 8 हजार 154 पव्वा अवैध शराब व 4 हजार 64 पव्वे अवैध देशी शराब को नष्ट करवाया। ये शराब हरियाणा व पंजाब में बनी हुई थी और बीकानेर के रास्ते अवैध रूप से ले जा रहे थे। गजनेर पुलिस ने कार्रवाई करके इस शराब को जब्त कर लिया था।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment