HTML tutorial


]

सड़कें सूनी और आमजन करता रहा निकलने का इंतजार,जाने वजह




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में करीब एक घंटे तक सड़के सूनी रहीं और आमजन निकले के लिए इंतजार करते रहे। दरअसल आज राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान जब राज्यपाल वापस जाने वाले थे तो गंगानगर चौराहे से मुरलीधर व्यास चौराहे तक सड़क को रोक दिया गया था। जिसके चलते करीब एक घंटे तक आमजन परेशान होता रहा। सड़कें सूनी सी दिखाई दी और आमजन निकलने का इंतजार करता रहा।
बीकानेर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की एक दिन की यात्रा ने शहर की यातायात व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। राज्यपाल के काफिले के निकलने के एक घंटे बाद भी गजनेर रोड पर जाम लगा रहा। समय से पहले ही रास्ता बंद करने से ऐसे हालात बन गए।
राज्यपाल जब नाल एयर पोर्ट के लिए रवाना हुए तब रास्ते बंद कर दिए गए। गंगानगर सर्किल से मुरलीधर व्यास कॉलोनी तक दोनों तरफ़ के रास्ते बंद किए गए। ऐसे में भुट्टा चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पंडित पेट्रोल पंप तिराहा,कोठारी अस्पताल तिराहा, पूगल तिराहा, डूडी पेट्रोल पंप सर्किल, अंत्योदय नगर व जवाहर नगर रोड के साथ ही चूंगी चौकी से करमीसर रोड़ तक रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। काफ़ी समय तक रास्ता बंद रहने के बाद खुलने से अचानक गजनेर रोड पर छोटे बड़े वाहनों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहन रेंगते हुए चले। हालांकि यातायात पुलिस के जवान मौके पर थे इसके बाद भी लोगों को परेशान होना पड़ा।आमतौर पर कुछ समय पहले ही वाहनों की आवाजाही रोकी जाती है लेकिन आज करीब आधा घंटा वाहन खड़े रहें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!