राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के लखासर के पास हाईवे पर हुआ है। जहां पर आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार बीकानेर की और से बजरी से भरा ट्रक जा रहा था वहीं श्रीडूंगरगढ़ की और चारे से भरा ट्रक बीकानेर की और आ रहा था। इसी दौरान दोनो ट्रक आामने-सामने टकरा गए। हादसे में चारे से भरा ट्रक पलट गया और बजरी से भरा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में ट्रक में ड्राइवर फस गया। जिसे आसपास के लोगो के सहयोग से निकाला गया। घायल की पहचान कोलायत के बच्छासर निवासी संजुराम के रूप में हुई है। जिसके दोनो पैर में फैक्चर है। प्राथमिक उपचार के बाद सउे पीबीएम रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
सड़क हादसा: आमने-सामने से टकराए ट्रक,ड्राइवर को किया रैफर
