सेवानिवृत प्रिंसिपल को डिजीटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी-Bikaner News 

Bikaner News बीकानेर संभाग से बड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्राइवेट कॉलेज के सेवानिवृत प्रिंसिपल को डिजीटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी करने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से जुड़ी है। जहंा पर 83 वर्षीय बुजुर्ग से 20 लाख 50 हजार रूपए की ठगी की गयी है। इस सम्बंध में पीडि़त ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस के अनुसार शहर की एक प्रमुख निजी शिक्षण संस्था से वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल शहर की ही एक कॉलोनी में रहते हैं। उनके पास 10 जुलाई को सुबह 11 बजे पहली बार फोन आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को मुंंबई कोलाबा पुलिस स्टेशन की क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बनकर बात की।

 

पीडि़त को बताया कि मुंबई में 635 करोड़ रुपए के फ्रॉड के एक मुकदमे की जांच की जा रही है। उक्त फ्रॉड की रकम आपके मुंबई स्थित बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है। इस कारण आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा। अज्ञात आरोपी ने पीडि़त को उनके आधार कार्ड का नंबर बताकर विश्वास दिला दिया कि बोलने वाले असली पुलिस वाले हैं और अनुसंधान हो रहा है। इसके बाद अज्ञात आरोपियों ने फ्रॉड की रकम की रिकवरी के नाम पर रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त की ओर से 15 जुलाई को 16 लाख की आरटीजीएस और 16 जुलाई को 4.80 लाख रुपए की आरटीजीएस आरोपियों के बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। 83 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने बताया कि मेरे पास 10 जुलाई की सुबह 11 बजे पहली कॉल आई। कॉलर ने मुंबई पुलिस बताकर वीडियो कॉल किया।

 

पीडि़त ने कॉल उठाई तो अज्ञात आरोपी पुलिस की वर्दी में था। वह जहां बैठा था, वह पुलिस स्टेशन का ऑफिस ही लग रहा था, क्योंकि आरोपियों ने उसे नकली पुलिस स्टेशन ही बना रखा था। इसमें हवालात, अन्य कई वर्दी पहने स्टाफ फाइलें इधर-उधर करते दिखाई दिए। इस कारण पीडि़त उनकी बातों में फंस गया और मुकदमे में गिरफ्तारी का डर दिखाने से घबराकर उनकी बात मानने लगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!