शिक्षकों के तबादलों को लेकर रेस्टा ने उठाई मांग,सौंपा ज्ञापन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग बीकानेर गोविंद नारायण माली को राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा व स्कूल शिक्षा सचिव के नाम शिक्षको की आठ सूत्री मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी व जिला महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में न्यायालय के आदेशों की पालना में विभाग द्वारा नोशनल परिलाभ राज्य के 8 मण्डल कार्यालयों में दे दिए गए। केवल बीकानेर मण्डल कार्यालय में एसीपी प्रकरणों के आवेदनों को निरस्त किया जा रहा हैं।

 

राज्य के मण्डल कार्यालय से जारी आदेश के समान ही बीकानेर मंडल कार्यालय से भी उसी के अनुरूप आदेश जारी करवाने के निर्देश जारी करने की मांग की गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई ने बताया कि ज्ञापन में उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती,पति-पत्नी को एक ब्लॉक में पदस्थापित करने,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के लिए आयोजित हुई परीक्षा का जल्द परीक्षा परिणाम जारी करवाते हुए इनके पदस्थापन आदेश जारी किए करने,शिक्षा विभाग में सभी संवर्गो के तबादले शुरू किए जाएं व सबसे पहले तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले किए करने व समग्र शिक्षा के जिला कार्यालय व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 1382 पदों के लिए हुए इंटरव्यू के साढ़े तीन माह बाद भी पदस्थापन आदेश जारी नहीं हुए है

 

इसलिए जल्द पदस्थापन आदेश जारी हो ओर कंप्यूटर अनुदेशकों का पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने व केडर की पुन :समीक्षा करवाकर केडर संशोधन व विस्तार हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जाएं साथ ही 5 सितंबर को ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु आवेदन करने वाले व पुरुस्कृत होने वाले सभी शिक्षको के शाला दर्पण पर ऑनलाइन नंबर जारी किए जाएं। जिससे सम्मान समारोह की पारदर्शिता बनी रही। साथ ही ये पता चल सके कि किस शिक्षक किस नवाचार हेतू सम्मानित किया गया है।

 

जिस पर संयुक्त निदेशक माली ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला महामंत्री पवन शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल आचार्य,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार,प्रेम प्रताप व्यास, रामप्रताप स्वामी,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा,गोपाल शर्माआदि उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!