HTML tutorial

राजस्थानी के मुर्धन्य कवि कुंवर चन्द्रसिंह बिरकाळी को किया याद





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थानी के मुर्धन्य कवि, बादळी तथा लू जैसी कालजयी रचनाओं के रचयिता कुंवर चन्द्रसिंह बिरकाळी की पुण्यतिथि पर रिद्धि सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल नोहर में विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धा पुष्प अर्पित कर याद किया। विद्यार्थियों ने कवि की रचना बादळी का सस्वर पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया। मांगीलाल व्यास, धर्मेंद्र सारस्वत ने कवि की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए राजस्थानी भाषा के महत्व पर विस्तार से बताया । विद्यालय चेयरमैन दीपक सारस्वत ने प्रदेश की मातृभाषा राजस्थानी के महत्व के बारे में बताते कवि चन्द्रसिंह बिरकाळी की जीवनी से परिचित करवाया तथा विद्यार्थियों को मातृभाषा के साथ-साथ सभी भाषाएं सीखने पर बल दिया। इस अवसर पर मनीष शर्मा, गोविंद सोनी,जावेद खान, संगीता दाधिच,ज्योति बाधवानी, मुस्कान, महक,भवानी,सोनू सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!