श्रद्धांजलि एवं रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन





मरूधरा ब्लड़ हेल्पलाईन का सामाजिक सरोकार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की भावना को आगे बढ़ाते हुए स्वर्गीय ओमप्रकाश स्वामी एवं स्वर्गीय उदयराम स्वामी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्याम पैलेस, जैन पी.जी. कॉलेज के सामने, गंगाशहर, बीकानेर में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस पुनीत अवसर की पूर्व तैयारी के अंतर्गत 23 मई 2025 को लालेश्वर महादेव मठ के अधिष्ठाता सम्वित विमर्शानंद गिरी जी महाराज के पावन कर-कमलों द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।

HTML tutorial

 

इस अवसर पर रक्तमित्र घनश्याम ओझा सारस्वत, रविशंकर ओझा सारस्वत एवं मारुतिनंदन स्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मरुधरा परिवार के रक्तमित्र घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य पी.बी.एम. ब्लड बैंक, बीकानेर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल श्याम पैलेस, जैन पी.जी. कॉलेज के सामने, गंगाशहर, बीकानेर रहेगा, जो 25.05.2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। आयोजक परिवार की ओर से यह द्वितीय रक्तदान शिविर है, जो समाज सेवा और परोपकार की दिशा में इनकी निरंतर भागीदारी को दर्शाता है। कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि यह शिविर न केवल स्वर्गीय आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करने का माध्यम है, बल्कि ज़रूरतमंदों को जीवनदान देने की एक मानवीय पहल भी है।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन ने आमजन, युवाओं, संस्थाओं एवं सेवाभावी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने की अपील की है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!