रिश्तेदार ने उठाया खौफनाक कदम,दो मासूम बच्चों को फेंका कुएं में और खुद चिपक गया बिजली से,तीनों की मौत-Rajasthan News 





Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। रिश्तेदार द्वारा दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर मारने और खुद सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना झुझुनूं के लादूसर गांव के धनुरी थाना इलाके में शनिवार देर रात की है। जहां पर रिश्तेदार ने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर हत्या कर दी और बाद में खुद सुसाइड कर लिया।

HTML tutorial
HTML tutorial

मासूमों के पिता कैलाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह नांद गांव का रहने वाला कैलाश है और पिछले 4 साल से अपने मामा रतिराम के पड़ोस में लादूसर गांव में रह रहा था। शनिवार की शाम वह किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान मामा रतिराम उसके घर आया और पत्नी से कहा कि वह बच्चों (ऋतिक और राजीव) को गांव में ही एक शादी में खाना खिलाने ले जा रहा है। कुछ देर में छोड़ देगा। इसके बाद वह बच्चों को 8 बजे के करीब अपने साथ ले गया। जब 11 बजे तक रतिराम नहीं लौटा तो कैलाश ने उससे संपर्क साधने की कोशिश की। रतिराम ने काफी देर तक फोन नहीं उठाया। आधी रात के बाद रतिराम ने कैलाश को फोन कर कहा कि वह सीकर स्टेशन पर है। बच्चे भी उसके पास ही सो रहे हैं, वह जल्द लौट आएगा।

 

कैलाश को उसकी बात पर शक हुआ क्योंकि उसने गांव में ही शादी होने की बात कही थी। रिपोर्ट में बताया- इसके बाद कैलाश और उसका बड़ा मामा पवन रतिराम का बड़ा भाई ढूंढने सीकर स्टेशन पर गए। यहां तीनों के नहीं मिलने पर वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह 4 बजे ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि रतिराम गांव के इंद्राज जांगिड़ के खेत पर डीपी पर लटका हुआ है।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की शिकायत के आधार पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस सनसनीखेज मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और रतिराम के इस खौफनाक कदम के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!