राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को पांचू मुख्य बाजार माता ज़ी मंदिर के द्वारा ट्रेक्टर,टेंकर ,टेक्सी, ऊंट गाड़ा आदि वाहनों पर रिफ्लेकटर लगाए गए। पुलिस थानाअधिकारी रामकेश मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार,सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र सियाग, बीजेपी आईटी सयोंजक पुखराज गर्ग, हेड कास्टबल अशोक बिश्नोई,सुनील राधेश्याम,सत्यनारायण अन्य ग्रामीणो का सहयोग रहा। रामकेश मीणा बताया की यह अभियान पांचू क्षेत्र के हर गाँव चलाया जायेगा। जिसके चलते दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment