Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते व्यवस्थाएं डगमगा रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।
इधर मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर शहर में हो रही बरसात से बाढ़ के हालात हो गए है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। कई सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज है कि गाडिय़ां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं। मौसम विभाग ने दो दिन तेज बारिश की चेतावनी दी है।
इसका असर बुधवार सुबह से सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में दिख रहा है। सवाई माधोपुर में तेज बारिश से हालत बिगड़े हैं तो जयपुर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है।
आज बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़,चितोडग़ढ़,प्रतापगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर,जैसलमेर,बाड़मेर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।