आरएनबी विश्वविद्यालय में आरकैट जागरूकता सत्र आयोजित

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राम नारायण बजाज विश्वविद्यालय बीकानेर में राजस्थान सेंटर ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आरकैट परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी कौशल विकास, रोजगारपरक कोर्सेज, और आगामी क्विज-ए-थॉन (छात्रवृत्ति परीक्षा) की जानकारी प्रदान करना था।
आरकैट, बीकानेर डिवीजन मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट द्वारा संचालित विभिन्न तकनीकी कोर्सेज की उपयोगिता समझाते हुए बताया कि ये कोर्सेज छात्रों को आधुनिक तकनीकों में दक्ष बनाकर उन्हें बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने आगामी क्विज-ए-थॉन छात्रवृत्ति परीक्षा की जानकारी भी साझा की और छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के डीन अकादमिक्स, डॉ. बी.एस. राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन रोजगारपरक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आरकैट कोर्सेज को छात्रों के लिए लाभकारी बताया। मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल तिवारी ने इन कोर्सेज को जॉब ओरिएंटेड और स्किल डेवलपमेंट के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने छात्रों को कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कर अपने कौशल को विकसित करने और रोजगार के क्षेत्र में सफल होने की सलाह दी। इसके साथ ही, उन्होंने इंटर्नशिप कोर्सेज के महत्व को भी रेखांकित किया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बीकानेर के उपनिदेशक गगन भाटिया ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत मशीन लर्निंग,क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे अत्याधुनिक कोर्स उपलब्ध हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य रुद्र प्रदीप, तनया वागेश्वरि और दीपाली भटनागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सत्र में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आरकैट कोर्सेज व छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!