HTML tutorial

आतिशी नजारों के बीच होगा रावण परिवार का दहन,पुतलें तैयार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दशहरा कमेटी इस वर्ष दशहरा आयोजन को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक और भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही बात चाहे शोभायात्रा की हो या फिर आतिशबाज़ी की, कमेटी इस बार सुंदर आतिशबाज़ी से आसमान को सजा कर दर्शकों को अचंभित कर देगी। कमेटी के महासचिव संजय झांब ने बताया कि दशहरा कार्यक्रम को अब सिर्फ 1 दिन बचा है और तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज स्टेडियम में रावण परिवार के पुतलों को खड़ा किया गया।
उपाध्यक्ष कबीर झांब ने बताया कि हर पुतले के दहन से पहले आकर्षक मैदानी व आसमानी आतिशबाज़ी की जाएगी जिससे कार्यक्रम देखने वाले दर्शकों के लिए यह आयोजन यादगार बन जाए। कमेटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेंहदीरत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब के प्रेरणस्रोत व इस दशहरा आयोजन की शुरुआत करने वाले “मेहरचंद झांब” की कल्पनाशीलता को आज हम सभी आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन को वर्ष दर वर्ष और ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश करते है जिससे बीकानेर शहर का दशहरा आयोजन भी देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएं।

error: Content is protected !!