बीकानेर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 422 पर की कार्रवाई-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकोनर रेंज पुलिस ने एकदिवसीय अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु 15 जून को एक दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है।महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिला पुलिस अधीक्षकगण को अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए।

 

सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, कार्यालयों, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।

इस प्रकार हुई कार्रवाई
रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1360 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 293 टीमों द्वारा कुल 1426 स्थानों पर दबिश दी गई।
अभियान के दौरान कुल 422 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान से 108 स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/मफरूर/गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए।
232 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा/लोक शांति भंग करते/शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
26 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया, जिनमें 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा 12 लीटर अंग्रेजी शराब, 145.94 लीटर देशी शराब, 42 लीटर हथकढ़ शराब व 17.25 लीटर बीयर बरामद की गई।
09 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया, जिसमें गिरफ्तार 08 अपराधी के कब्जा से 41.64 किलोग्राम डोडा पोस्त, 9.86 ग्राम हेरोईन/चिट्टा, 932 ग्राम अफीम, 250 ग्राम गंाजा बरामद किए गए।
24 प्रकरण अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 13126 रूपये जुआ राशि, 01 कापा व डेक स्पीकर बरामद किए गए।
जघन्य अपराधों में वान्छित 04 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 20 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना राजगढ़ में वांछित ईनामी अपराधी सुनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी ढाणी श्योपुरा पुलिस थाना राजगढ़ जिला चूरू को गिरफतार किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा 10000 रूपये का ईनाम घोषित था ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!