राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही रांकावत क्रिकेट कप 2024 के अंतिम दिन दो फाइनल मुकाबले हुए। जिसमें पहला फाइनल महिलाओं के मध्य खेला गया। महिला टीम में डेजर्ट जैगुआर और 11 वारियर के मध्य खेला गया। जिसमें 11 वारियर ने 10 विकेट से मुकाबला जीत कर एक तरफा खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं पुरुष सीनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला फाइटर और एसएस रामपुरा के मध्य खेला गया। जिसमें 194 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर 174 हीं बना सकी। इस मैच में कन्हैया मैन ऑफ द मैच रहे और इसी जीत के साथ एसएस रामपुरा ने रांकावत क्रिकेट कप 2024 अपने नाम कर लिया।
कमेटी के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि इस फाइनल के साथ पुरस्कार वितरण का भी समारोह रखा गया। जिसमें महिलाओं में हुई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वालों को सम्मानित किया गया तथा समाज के आए हुए विभिन्न आगंन्तुको को भी सम्मानित मंच के साथ स्वागत हुआ।
अयोध्या कमेटी के रूप में पार्षद प्रतीक स्वामी,एडवोकेट मुकेश स्वामी,मुकेश स्वामी फु्ट विके्ता, कपिल स्वामी,रामेश्वर स्वामी, महावीर स्वामी किशन स्वामी,शिव जी स्वामी,अंशुमन स्वामी,दीपेश स्वामी,दिव्यांशु स्वामी तथा महिला समिति के विभिन्न सदस्य शामिल रहे।
Leave a Comment