HTML tutorial



]

रांकावत क्रिकेट कप: कल होगा फाइनल मुकाबला,रोमांचक हुए सेमीफाइनल















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सातवें दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला एसएस.रामपुरा और कचुरिया 11 के बीच खेला गया। जिसमें कन्हैया लाल और सुनील की शानदार शतकीय साझेदारी के बावजूद रामपुरा ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। जिसमें मैन ऑफ द मैच कन्हैया लाल स्वामी रहे। दुसरा मुकाबला फाइटर और डेजर्ट जैगुआर के मध्य खेला गया। जिसमें पार्षद प्रतीक स्वामी और अरुण स्वामी की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत एक तरफा मुकाबला करके फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच मानव स्वामी रहे। फाइटर टीम गत विजेता भी रह चुकी है। जूनियर पुरुष में फाइनल मुकाबला सी.एस.के और एसएस जूनियर के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सी.एस.के जूनियर रांकावत क्रिकेट कप-2024 की विजेता रही। कल रविवार को पहले सुबह महिला का फाइनल मुकाबला होगा। जिसके बाद करीब 11 बजे पुरूषों का फाइनल मैच होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!