रम्मतों का अभ्यास फाइनल रूप में,चढऩे लगा शहर में होली का रंग

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेरी आनंद अब अपने पूरे चरम पर चढऩे को तैयार है। मौका है एक साल जिसका इंतजार किया होली का। देवी माँ नागणेचीजी से विधिवत रूप से होली के कार्यक्रमों का आगाज होगा। इससे पहले होली के कार्यक्रमों की तैयारियां अब अपने फाइनल स्टेज पर है। रम्मतों की तैयारियां देर रात तक शहर के चौकों में की जा रही है।

 

मरूनायकों का चौक या फिर आचार्यो का चौक। बारहगुवाड़ हो या फिर व्यासों का चौक। हर चौक में रम्मतों का अभ्यास जोरों पर है। वहीं दूसरी और फागणियां फुटबॉल के लिए बीकानेर में विदेशों से भी हस्तियां आने वाली है जिसको लेकर सीताराम कच्छावा और आयोजक कमेटी तैयारियों में जुटी है। वहीं देवस्थलों पर भी फागोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।

 

इन सबसे अलग भांग से बने पकवान की बिक्री भी धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है। भांग के भुजिये से शुरू होकर रसगुल्ले,माजम,केसर कुल्फी और कचौड़ी तक में अब भांग की पुट आने ही वाली है। रसिये भी होली में आनंद लेने के लिए तैयार है। ऑफिस में छुट्टियों की एप्लीकेशन तैयार हो गयी है और अब इंतजार है तो देवी माँ के धाम नागणेचीजी से होली के आगाज है।

 

चंग पर धमाल वैसे तो बसंत पंचमी से शुरू हो जाती है लेकिन महाशिवरात्रि के बाद चंग की थाप पर थिरकने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है।

डिजीटल जमाने में बीकानेरी होली के भी अपने अलग रंग-रूप है। शहर की सांस्कृतिक विरासत की रील दुनिया में छा रही है। अनेक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से रम्मते,भांग महोत्सव,फागणियां फुटबॉल और फागोत्सव के वीडियो मिनटों में ट्रैंड होने को तैयार है। जिसकी शुरूआत गोवी जीजीवाला गु्रप और नवदीप बीकानेरी ने कर दी है। आने वाले दस दिन अब आंनद ही आनंद शहर में बरसेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!