रक्तदान महादान के संदेश के साथ रक्तवीरों ने किया रक्तदान,115 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरस वेल्फेयर सोसाइटी (भारत) के तत्वाधान मे 02 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि सरजुदास जी महात्यागी महाराज, विशिष्ट्,अतिथि श्रीडूँगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, छन्याति ब्रह्मण महासंघ के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष खेताराम तावनिया रहें।

कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार किराडू, किसान नेता प्रभु दयाल सारस्वत ने कार्यक्रम में पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया । इसका संचालन सरस वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत पूनरासर, रूपचंद् सेरेरा उपाध्यक्ष, शिवदयाल गुरावा, किशन सारस्वत गुसाईंसर बड़ा सचिव, ओम प्रकाश राजेरा, धर्मेंद्र सारस्वत गौसेवक, घनश्याम ओझा मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन ने सहयोग किया। शिविर मे पी बी एम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने 115 यूनिट संकलन किया। शिविर के दौरान 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवयुवक तरुण तावनिया ने रक्तदान महादान के संदेश के साथ रक्तदान किया। वही 64 वर्ष के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने रक्तदान करके जो ऊर्जा दिखाई वो काबिले तारीफ है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!