Rajasthan Weather राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से बीकानेर के हाल बेहाल है और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है। कल मंगलवार को कुछ मिनटों की बारिश में ही शहर की सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दिया। शहर में सड़कें कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जनता सड़कों पर गढ्ढों में रेंगने को मजबूर है।
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 3 सितंबर को 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में यलो अलर्ट रहेगा।