21 सूत्री मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा बीकानेर की ओर से जिला कलेक्टर महोदय को प्रांतीय आह्वान के तहत 21 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राम अवतार को दिया गया। यह मांग पत्र शिक्षकों की लंबे समय से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से करने की मांग की गई है साथ ही लंबे समय से राज्य भर में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो रही है इसके लिए भी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से पदोन्नति की मांग भी।

21 सूत्र मांग पत्र में मुख्य रूप से है। स्टाफिंग पैटर्न के आधार पर पदों की बढ़ोतरी भी इस मांग पत्र में जोड़ी गई है, विभिन्न प्रकार की वेतन विसंगतियों को भी लंबे समय से दूर नहीं करने का भी विरोध दर्ज किया है। प्रबोधकों का मूल वेतन 11170 किए जाने की भी बात कही गई है ,नई पेंशन समाप्त कर पुरानी पेंशन के समस्त परिलाभ देने की बात इस मांग पत्र में रखी है। आठवा वेतनमान की सूचना जल्द जारी करने की भी आवश्यक कार्रवाई की जाए, शिक्षा विभाग में संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाए ,सेवा काल में पांच पदोन्नतियों का अवसर प्रदान कर शिक्षकों को राहत प्रदान की जाए । द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पांच विषयों( वाणिज्य, गृह विज्ञान,कृषि,चित्रकला,संगीत ) की पदोन्नति अविलंब करने,ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता स्वीकार किया जाए,

 

संगठन में नवक्रमोन्नत विद्यालयों के सभी पद स्वीकृत कर वेतन व्यवस्था की जाए । जिला मंत्री असलम मोहम्मद समेजा ने बताया कि यह सारी मांग है लंबे समय से राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से संगठन करता आ रहा है उसी कड़ी में आज संपूर्ण राज्य में जिला मुख्यालय पर यह मांग पत्र दिया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि हेड टीचर का पद सामाजिक विज्ञान ,वाणिज्य अध्यापक का पद शुरू करने की भी मांग रखी गई है । अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में नवीन पद सृजित किया जाए। अंतर जिला जिला स्थानांतरण में वरिष्ठता का लाभ विलोपित नहीं किया जाए, उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी प्रत्येक विद्यालय में सहायक कर्मचारी का पद स्वीकृत किया जाए इन सभी 21 सूत्रीमांग पत्र में महत्वपूर्ण मांगों के साथ अन्य कई मांगे और भी शिक्षकों की है। प्रदेश सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने बताया कि यदि सरकार में समय रहते इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सरकार के समक्ष आने वाले दिनों में प्रगतिशील संगठन के संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की होगी ।

 

आज के ज्ञापन में सुभाष आचार्य ,यतीश वर्मा के नेतृत्व में दिया गया। संगठन के गोविंद भार्गव, गुलाब नाथ योगी ,असलम मोहम्मद समेजा,अनिल वर्मा,नवाब अली,राजदीप यादव,भंगा सिंह यादव,अंजुमन आरा,हरीश वाधवानी, अब्दुल बहाव,मोहम्मद इलियास जोईया,लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष नरेश नाथ योगी तहसील मंत्री रामकुमार गोदारा, लूणकरणसर कार्यकारिणी सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ,हरीश शर्मा ,रविंद्र नाथ ,रमेश स्वामी, कालूराम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!