Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विधायक और वरिष्ठ नेता की पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो जाने की खबर सामने आयी है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी को आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।


वे घर में बेहोश हो गई थी। इसके बाद परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। तमाम जांच के बाद अब डॉक्टर्स की टीम उन पर नजर बनाए रखी है। वर्तमान में उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी एसएमएस पहुंचे, जहां उन्होंने इंद्रा देवी का हेल्थ अपेडट लिया।
इधर इंद्रा देवी की तबियत खराब की सूचना के बाद गोविंद सिंह डोटासरा भी हॉस्पिटल पहुंचे और देवनानी से मुलाकात कर उनकी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। एसएमएस हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक- कार्डियक अरेस्ट आने के बाद इमरजेंसी लाया गया, जहां उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया गया।



