Rajasthan News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पर महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने राजस्थान में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म में लगाई गई थी। यहां से 10 किलो ड्रग्स और मशीनों समेत 100 करोड़ की सामग्री जब्त की है।


कार्रवाई झुझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर टीमों ने दबिश देकर सौ करोड़ का माल पकड़ा है। जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री सरपंच का भतीजा चला रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि 15 दिन पहले ही फैक्ट्री में काम शुरू किया गया था और उसके साथी ने 50 हजार रूपए में किराए पर फैक्ट्री ली थी। आरोपी रविवार को सुबह 1 किलो एमडी ड्रग्स सप्लाई करने सीकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे कलेक्ट्रेट के सामने पकड़ लिया। इसके बाद तस्कर खुद पुलिस को फैक्ट्री तक लेकर गया। पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 10 किलोग्राम एमडी ड्रग्स, इसके केमिकल और मशीनें जब्त की है।
इन सभी की कीमत करीब 100 करोड़ आंकी गई है। पूछताछ में अनिल ने बताया- 13 दिसंबर की देर शाम किसी शरीफ नाम के व्यक्ति का मेरे पास फोन आया था। उसने कहा- उन्हें यहां आए 3-4 दिन हो गए हैं। माल देना है तो दे जाओ नहीं तो पार्टी वापस जा रही है। इस पर मैंने दूसरे दिन सीकर आने की बात कही। 14 दिसंबर को सुबह 1 किलो एमडी लेकर सीकर पहुंच गया। सीकर में कलेक्ट्रेट के सामने मिलन होटल पर सुबह 6.30 बजे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया।



