Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर के गुर्गो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हजारों के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने संगठित अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) के एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से इटली मेड पिस्टल सहित भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।


मामले का खुलासा करते हुए कोटपूतली-बहरोड़ के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध गिरोहों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान संजय जाट पुत्र सुनील चौधरी निवासी कालबा, नांगल चौधरी हरियाणा के रूप में हुई है। संजय की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।






