Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पांच मासूम बच्चों को लेकर महिला के कुएं में कूद जाने की खबर सामने आयी है। घटना ब्यावर जिले से जुड़ी है। जहां पर रायपुर मारवाड़ के झूठा गांव में अपनी जेठानी से कहासुनी के बाद महिला अपने पांच बच्चों को लेकर कुएं में कूद गयी। घटना में दो जुड़वां मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी रायपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे महिला सुमित्रा अपने पांच बच्चों दीपू (5), दिव्या (3), काली (2) और 1 साल के जुड़वां नारू और प्रेम को लेकर कुएं में कूद गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने सुमित्रा और पांचों बच्चों को बाहर निकाल लिया। पुलिस सभी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने नारू और प्रेम को मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय सुमित्रा का पति भाकर राम ब्यावर गया हुआ था। सुमित्रा और भाकर राम की शादी 9 साल पहले हुई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



