Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों किलो मावा जब्त किया है। जो कि लाखों रूपए का था। यह मावा बीकानेर से बस से अहमदाबाद जा रहा था। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मौके पर की गई प्रारंभिक जांच में मावे में स्टार्च मिला हुआ पाया गया। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिठाइयां बनाने का कार्य बढ़ जाता है।


जिसमें मिलावटी मावे आदि का उपयोग भी किया जाता है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार अलसुबह बीकानेर से मावा बड़ी संख्या में पाली सप्लाई हो रहा है। इस पर टीम तैयार की सुबह करीब 5 बजे बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर 2 निजी बसें रुकी तो उनकी जांच की। जिनमें बीकानेर से लोड किया गए मावे के 233 टीन मिले। प्रत्येक टीन में 20 किलो मावा था। मिलावटी होने के शक में उसे जब्त किया गया।
मौके पर ही मावे की जांच की गई और सैंपल भी लिए गए। जिसमें सामने आया कि मावे में स्टार्च की मिलावट है। जिससे मिठाइयां बनाई जाती है तो सेहत पर प्रतिकूल असर डालती है। इस 233 टीन में भरा 4660 ्यत्र मावा जब्त किया। जिसे अब नियमानुसार नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।






