You are currently viewing अजब गजब: पुलिस थाने में नशीले पदार्थो की चोरी,दो पुलिसकर्मी निलंबित,पढ़ें खबर-Rajasthan News

अजब गजब: पुलिस थाने में नशीले पदार्थो की चोरी,दो पुलिसकर्मी निलंबित,पढ़ें खबर-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पुलिस थाने में ही नशीले पदार्थो की चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जोधपुर के पीपाड़ से जुड़ी है। जहां पर नशीले पदार्थो को मालखाने में रखा हुआ था। जहां पर अवैध डोडा गायब हो गया और उसकी जगह पर अरण्डी के छिलके मिले। जब उच्च अधिकारियों के यह संज्ञान में आया तो जांच की गयी। जांच में पुलिसकर्मी ही निकले। जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

 

मामला जोधपुर ग्रामीण पुलिस के पीपाड़ शहर थाने का है। उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि पीपाड़ शहर थाने में जब्त छह कट्टों में भरा डोडा पोस्त बदलकर अरण्डी के छिलके डाल दिए गए थे। नष्ट करने के समय इसका पता लगा तो उपाधीक्षक शंकरलाल से जांच करवाई गई तो डोडा पोस्त बदलने की पुष्टि हुई। एसपी कार्यालय में पदस्थापित एएसआइ श्रवण व थाने के तत्कालीन मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल लियाकत अली को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं पीपाड़ शहर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं