Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेशभर में शीतलहर क प्रकोप जारी है। बीकानेर में आज सोमवार की सुबह हाड कंपा देने वाली सर्दी का अहसास दिखा। सुबह दस बजे तक कोहरे की चादर बिछी हुई दिखाई दी। वहीं शीतलहर के चलते अब अभिभावक भी छोटे बच्चों को लेकर परेशान है।


बारां में शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 जनवरी को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त विद्यालय 5 जनवरी को बंद रहेंगे। यह निर्णय शीतलहर से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गोयल ने बताया आदेशों की अवहेलना करने वाले संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय अपनाएं और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचाएं।
बीकानेर में भी तेज सर्दी के चलते आज 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। ऐसे में कल 6 जनवरी से स्कूल फिर से खुलने है। छोटे बच्चों के लिए सर्दी के चलते राहत की उम्म्मीद की जा रही है हालांकि अभी तक इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की आधिकारित आदेश जारी नहीं किया गया है।



