Rajasthan News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान के पूर्व विधायक का निधन हो जाने की खबर सामने आयी है। राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के बीच में डॉक्टर साहब के नाम से पहचाने जाने वाले कोटपूतली के पूर्व विधायक डॉ. रघुवीर सहाय गौड़ का सोमवार को निधन हो गया। वे सीके बिरला और इंडस हॉस्पिटल में भर्ती थे। सोमवार को महारानी फार्म श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ।


डॉ. गौड़ का जीवन सेवा, सादगी और समर्पण की मिसाल था। चिकित्सा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वे चिकित्सा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वे जयपुर के सीएमएचओ और कोटपूतली बीडीएम अस्पताल के पीएमओ भी रहे।
वर्ष 1998 में भाजपा ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीत दर्ज की, और यह ऐतिहासिक सफलता डॉ. गौड़ के नेतृत्व में मिली। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 5552 मतों से पराजित कर पार्टी के लिए नई राह खोली थी। उनकी जीत ने कोटपूतली की राजनीति का समीकरण बदल दिया था। जहां पहले कांग्रेस का दबदबा था, वहां भाजपा ने पहली बार परचम लहराया था।






