राज्य वृक्ष की राख पर सोएं विधायक भाटी,अधिकारियों से बोले-आपकी गश्त नींद में होती है क्या-Rajasthan Mla News

Rajasthan Mla News राजस्थान 1st न्यूृज,नेटवर्क। प्रदेशभर में प्रशासन की नाक के नीचे लगातार खेजडिय़ों की कटाई जा रही है। पर्यावरण प्रेमी लगातार इसको लेकर मांग उठा रहे है लेकिन इन मांगो पर गंभीरता से ना तो प्रशासन ले रहा है और ना ही शासन। ऐसे में लगातार बीकानेर से जैसमलेर-बाड़मेर तक खेजडिय़ों की अंधाधुंध कटाई जा रही है। बीते दिनों छतरगढ़,पूगल क्षेत्रों में भी रात के समय में खेजडि़यिों को काट दिया गया था। वहीं अब एक बार फिर बॉर्डर क्षेत्र में रात के समय में खेजडिय़ों को जला देने से हंगामा हो गया।

 

मामला बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के बरियाड़ा और खोड़ाल गांव का है। जहां पर रात के समय में खेजडिय़ों को जला दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी रविवार को मौके पर पहुंचे और करीब चार महीने से धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले। खेजडिय़ों को जला देने की सूचना पर विधायक भाटी आग बबूला हो गए और जमकर पुलिस अधिकारियों को खरीखरी सुनाई।

 

भाटी ने रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग से कहा- रात को यहां पर खेजड़ी को जलाया जा रहा है। आप कह रहे हो हमें पता नहीं है। आपके यहां पर फ्लाइंग या गश्त वाले नहीं घूमते हैं क्या? चेतक (पुलिस गाड़ी) वगैरह खेलने के लिए दी है क्या? भाटी ने कहा कि खेजड़ी काटी गई है। आपको इसकी जानकारी ही नहीं है। आपकी गश्त नींद में होती है।

 

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को लेकर विधायक भाटी मौके पर गए जहां पर खेजडिय़ों को जलाया गया था। जहां देर रात जलाए खेजड़ी के पेड़ की राख से धुआं उठ रहा था। इसके बाद विधायक भाटी मौके पर ही धरने पर बैठ गए,जहां पर खेजडिय़ों को जलाया गया था। चारपाई लगातार विधायक भाटी ने रात वहीं पर गुजारी। बता दे कि पिछले 4 महीने से खोड़ाल गांव के लोग और किसान सोलर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए और ओरण भूमि को अलग से मवेशियों के लिए छोड़ा जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!