Rajasthan latest news
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जमीनी विवाद में देवरानी द्वारा जेठानी की हत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटा से जुड़ी है। जहां पर सुबह करीब 9 बजे रामगंज मंडी कस्बे के चेचट थाना इलाके में जमीनी विवाद में देवरानी ने जेठानी की हत्या कर दी। आरोपी देवरानी ने कहासुनी के बाद गुस्से में जेठानी के सिर पर पत्थर मार दिया और खेत में लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गई। दोनों के बीच परिवार की जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार मोड़ी बाई निवासी अलोद गांव ने अपनी जेठानी शांति बाई पत्नी नंदकिशोर के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच कर रहे हैं।