HTML tutorial


]

राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक सम्मेलन का हुआ समापन,हटीला को बनाया गया सरंक्षक





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक सम्मेलन का आयोजन अलवर के झंकार होटल में हुआ। इस कार्य के अध्यक्षता लालचंद हटीला ने की। मुख्य अतिथि संजना जाटव संसद भरतपुर और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा रामगढ़ थे। मुख्य अतिथि जाटव ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान रखने को कहा बालिका शिक्षित होगी तो देश विकास करेगा। सभी उपस्थित अतिथि गण ने शिक्षकों को आह्वान किया कि देश को ऊंचा ले जाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं।

दूसरे दिन समापन के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में छबील कुमार जिला औषधि अधिकारी अलवर ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार अधीक्षण अभियंता यूआईटी अलवर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष लालचंद हटीला मौजूद थे। कार्यकम में संगठन की ओर से चिंतन और मंथन कर 21 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति 2020 में प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु छात्र छात्रों के 6 वर्ष होने की बाध्यता को समाप्त करने स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने सभी स वर्गीय में की जाती पद्धतियों में रोस्टर की पालना सु निश्चित करने जैसी मांगे शामिल की गई। जिसे मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार को प्रेषित की जाएगी।

वहीं इस कार्यकम में शनिवार को राजस्थान आंबेडकर शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारणी का चुनाव किया गया। जिसमें लालचंद हटीला संरक्षक,रामचन्द वर्मा अलवर प्रदेश अध्यक्ष व फूलचंद बेनीवाल दौसा प्रदेश महामंत्री,बाबूलाल वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,हरिकिशन मेघवाल प्रदेश कोषाध्यक सर्वसहमति से चुने गए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!