Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को भी कई जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है। केंद्र ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बरसात की चेतावनी के चलते 13 जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी है।आज गुरूवार सुबह से ही बीकानेर में रिमझिम का दौर जारी है। जिसके चलते बीकानेर में भी मौसम सुहाना हो गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम जो कमजोर होकर लो-प्रेशर सिस्टम बन गया था, उसका असर 2 अगस्त से खत्म होने लेगा। कल अजमेर,जयपुर,पाली,नागौर,सीकर,चुरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहंी दौसा,अलवर,बूंदी ,कोटा,भीलवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर, बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़,झुझुनूं में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।