बदलता मौसम: आज बारिश तो कल से हीटवेव का अलर्ट-Weather report





Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में गर्मी का रोद्र रूप जारी है। मंगलवार को बीकानेर में देर शाम कुछ राहत मिली तो हल्की फुंहारे चली। जिसके बाद फिर से गर्म हवाओं ने झकझोर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 14 मई को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को कई शहरों में मौसम बदला। दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बादल छाए। धूलभरी आंधी चली। कुछ शहरों में बूंदाबांदी भी हुई। आज अलवर,दौसा,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,बूंदी,कोटा,बारां,चितौडग़ढ़,झालावाड़,प्रतापगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कल 15 मई को बीकानेर और गंगानगर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!