You are currently viewing बारिश बनी जानलेवा: 5 लोगों की बारिश के चलते मौत-Rajasthan News 

बारिश बनी जानलेवा: 5 लोगों की बारिश के चलते मौत-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही है। शनिवार को बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद कल रविवार को बारिश के चलते अलग-अलग जिलों में पांच लोगों की मौत हो गयी।

 

ऐसे में बारिश जानलेवा साबित हो रही है। रविवार को भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। ब्यावर में कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई। अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया। जोधपुर में मकान की दीवार गिर गई। वहीं आज राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।