Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नौतपा प्रदेशभर में जारी है लेकिन इस बार नौतपे का असर बेअसर होता दिखा है। बीती रात को भी बीकानेर सहित अनेक जिलों में आंधी,बारिश से गर्मी से राहत मिली है और पारे में गिरावट आयी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 31 मई को 7 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 जून को भी 17 जिलों बारिश का अलर्ट है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 2 जून को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके असर से दो दिन राजस्थान के अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ेगी।राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद तापमान गिर गया है। आज 31 मई को अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,कोटा,बारां,झालावाड़ में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल 1 जून को अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,दौसा,सवाई माधोपुर,टोंक,बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडग़ढ़,उदयपुर,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Leave a Comment